कैसे एक आम इंसान भी करोडपती बन सकता है.!



     कैसे एक आम इंसान भी करोडपती बन सकता है.!
    
     आज हर एक इंसान पैसे कमाने के लिये बहुत मेहनत करता है पर बचत तो कोई भी नही करना चाहता, इतना ही नहीं कमाई के पैसे सारे खर्च कर देते है, एसिलिये सारी जिंदगी भर या तो कर्जा उतारने मे निकल जाता हैं या फिर घर का खर्चा, अपने बचों का education, ऐसे बहुत सारे खर्चे करते करते थोडी - बहुत पैसों  की बचत करना चाह कर भी नहीं कर पाता हैं.!
    
     एसीलिये मे यहा पर  पैसों को बचत करने की बहुत ही simple वाली idea देना चाहता हु क्या पता इस idea से आप भी अमीर बन जाये, अगर हर महिना कमाई का 
     10 % भाग अलग निकालते है और वो पैसे हर महिना निवेश कर देते है तो 25 -30 सालों मे एक अच्छी रक्कम बन सकती हैं.! 

पर पैसे निवेश करे तो कैसे करें, कहा करें और जखीम किताना है ये सारे सवाल मन में चल रहे होंगे पर निश्चित रहो मे सारे सवालों का जवाब के स्वरूप स्टेप बाय स्टेप information देने की कोशिश करूंगा.! 

  अगर आप ने भी अमीर बनने का सपना देखा है, तो आप सही हो सकते हो पर उसे हासिल करना चाहते है तो, थोडा बहुत जोखीम लेते हो, और Mutual fund के जरिये sharmarket मे हर महिना अपनी कमाई का 10 % हिस्से के पैसों को SIP की जरिये निवेश करना सुरु कर देना चाहिए! 
  
अगर मानते है की  चक्रिवाढ ब्याज (Compound interest rate) से हर साल 12-15% दर से Return भी मिलता हैं, तो आसानी से करोडपती बना जा सकता है.!

ऐसे मिलता है Google pay से कॅश बॅक जनाने के लिये link पर क्लिक कर

Mutual fund 3 प्रकार के कंपनी मे निवेश करती है उसे मार्केट कॅप के रूप में जाना जाता हैं.! 

मार्केट कॅप - 
1.Large कॅप कंपनी
2. Mid कॅप कंपनी
3. small कॅप कंपनी 

 • निवेश साल/ निवेश रक्कम 
1. 20 साल  - रू 2000/-  रू 5000/-
2. 25 साल - रू 2000/-  रू 5000/-
3. 25 साल - रू 2000/-  रू 5000/-

जानते है Risk management के बारे मे Mutual fund  बाजार मे 3 प्रकार के कंपनी मे निवेश करती है 

1.Large कॅप कंपनी
2. Mid कॅप कंपनी
3. small कॅप कंपनी 
 
1. लार्ज कैप म्युचुअल फंड्स - उन कंपनियों के स्टॉक्स में शामिल हैं जिनकी मार्केट कैपिटलाइजेशन 20 हजार करोड से ज्यादा है। इसका मतलब है कि वो कंपनियां वित्तीय रूप से स्थिर होती हैं और उनके शेयर में ज्यादा वोलैटिलिटी नहीं होती है। इस तरह के फंड में रिस्क कम होता है लेकिन रिटर्न भी कम होते हैं।

 2. मिड-कैप म्युचुअल फंड - ऐसे कंपनियों के स्टॉक में शामिल करते हैं जिनकी मार्केट कैप लार्ज-कैप से कम याने 20 हजार करोड से कम और स्मॉल-कैप से ज्यादा होती है। इस तरह के फंड में जोखिम और रिटर्न मध्यम स्तर के होते हैं।

 3. स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड्स - उन कंपनियों के स्टॉक्स में शामिल होते हैं जिनकी मार्केट कैपिटलाइज़ेशन सबसे कम होता है याने 5000 हजार करोड से कम कॅपिटल होता है। इस तरह के फंड में रिस्क हाई होता है लेकिन रिटर्न भी ज्यादा होते हैं।

For example, अगर आपके पास ज्यादा जोखिम लेने की क्षमता है और आपको ज्यादा रिटर्न चाहिए, तो आप अपने पैसे को स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर आप रिस्क कम लेना चाहते है और आपको स्टेबल रिटर्न चाहिए तो आप लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

तो जानते है की कितने सालों मे कितना रिटर्न मिल सकता है, यहा पर हम 20,25,30 सालों का Return देखेंगे.!


1. 20 साल - 

अगर हर साल 15 % रिटर्न मिलते है और आप हर महिना
 रू 2000 अगले 20 सालों तक निवेश करते है तो आपकी कुल रक्कम 480000 होता है और Return रक्कम 
30 लाख 31 हजार रुपये मिल सकते है.!

अगर हर साल 15 % रिटर्न मिलते है और आप हर महिना
 रू 5000 अगले 20 सालों तक निवेश करते है तो आपकी कुल रक्कम 12 लाख होता है और Return रक्कम 
75 लाख 79 हजार रुपये मिल सकते है.!

2. 25 साल - 

  अगर हर साल 15 % रिटर्न मिलते है और आप हर 
  महिना रू 2000 अगले 25 सालों तक निवेश करते है तो आपकी कुल रक्कम 6 लाख होता है और Return 
  रक्कम 65 लाख 68 हजार रुपये मिल सकते है.!

अगर हर साल 15 % रिटर्न मिलते है और आप हर महिना 
रू 5000 अगले 25 सालों तक निवेश करते है तो आपकी 
कुल रक्कम 15 लाख होता है और Return रक्कम
 1 करोड 64  लाख 20 हजार रुपये मिल सकते है.!

3. 30 साल - 

 अगर हर साल 15 % रिटर्न मिलते है और आप हर महिना 
रू 2000 अगले 30 सालों तक निवेश करते है तो आपकी कुल रक्कम 7लाख 20 हजार होता है और Return रक्कम 1 करोड 40 लाख 19 हजार रुपये मिल सकते है.!

अगर हर साल 15 % रिटर्न मिलते है और आप हर महिना 
रू 5000 अगले 30 सालों तक निवेश करते है तो आपकी कुल रक्कम 18 लाख 20  होता है और Return रक्कम 3 करोड 50 लाख 49 हजार रुपये मिल सकते है.!

अल्बर्ट आईन्स्टाईन ने उनके टाईम मे एसीलीये कहा था की Compound interest rate 8 वा अजुबा है .!  

दोस्तों,  ये लेख कैसा लगा comments कर के जरूर बताना ताकी आपका सवाल का जवाब देना आसान हो सकता है.!


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर मार्केट क्या है? शेयर बाजार कैसे चलता है.?शेयर बाज़ार में निवेश करने के तरीके कितने होते है.?

म्यूचुअल फंड क्या होता है?(Mutual fund) कितने प्रकार के होते हैं? कोनसा फंड निवेश के लिये सही होता है? What is Mutual Funds in Hindi? Types of Mutual fund.